Friday 15 July 2011

पत्ता हरा था

एक आदमी
चलते-चलते ही मर गया
जैसे कोई पत्ता अभी-अभी हरा था
और अभी-अभी झर गया
उसने ऐसा-वैसा कभी कुछ नहीं किया
करने वाले कर गए
और वह चलते-चलते ही मर गया
यहां अक्सर यही होता है
कि जो, ऐसा-वैसा कुछ नहीं करता है
चलते-चलते ही मरता है
चलते-चलते मरने वाला वह आदमी
मैं भी हो सकता हूं और आप भी
एक आदमी
चलते-चलते ही मर गया
फिर भी जारी है चलना, कुछ करने की तरफ
और कुछ नहीं करने से बेहतर
बचाते हुए शोर विरुद्ध चुप अपनी
एक आदमी
चलते-चलते ही मर गया
जैसे कोई पत्ता अभी-अभी हरा था
और अभी-अभी झर गया

No comments:

Post a Comment